जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से गम्हरिया में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर शनिवार को समाप्त हुआ। यह शिविर शंकर नेत्रालय के सहयोग और संथाल सरना उमुल, गम्हरिया के समर्थन से आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वंचित वर्ग के लोगों को निशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर से पहले टाटा स्टील फाउंडेशन गम्हरिया टीम ने दो हफ्तों तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। गांवों में भ्रमण, मोबाइल वैन, शैक्षणिक संस्थानों में पर्चे वितरण और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। युवा नेतृत्व कार्यक्रम (वाईएलपी) के छात्रों ने बाजारों, बस स्टॉप और छठ घाट जैसे सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिससे बड़ी संख्या मे...