जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- टाटा स्टील फाउंडेशन ने गुरुवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में दिशा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें छह परिचालन इकाइयों जमशेदपुर, नोवामुंडी, वेस्ट बोकारो, जामाडोबा, जोड़ा और खांदमोंद की 620 महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इन महिलाओं ने सफलतापूर्वक नेतृत्व प्रशिक्षण पूरा किया। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्व की विधायक और मुख्य अतिथि पूर्णिमा दास साहू, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सेवा के उपाध्यक्ष और टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक डीबी सुंदर रामम और विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलजा सुंदर रामम उपस्थित थीं। समारोह में दिशा के नेताओं के साथ एक संवाद भी शामिल था। इस अवसर पर सुंदर रामम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बदलाव की राह पर आगे बढ़ते देखना हमारे लिए गर्व की बात है। देश भर में ऐसे कई उदाहरण हैं, जो साबित करत...