आदित्यपुर, मई 9 -- गम्हरिया।टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से झुरकुली गांव में 11.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित कार्तिक सरदार मेमोरियल यूथ क्लब का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील गम्हरिया के चीफ (प्लांट) रंजन कुमार सिंह, टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बी के डिंडा और टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव राय ने संयुक्त रूप से क्लब का लोकार्पण किया। कुल 9 सौ वर्ग फीट में बना क्लब की जमीन स्वर्गीय नुनकी माझी के उत्तराधिकारियों द्वारा दान में दी गई है। इस अवसर पर प्लांट चीफ रंजन सिंह ने ग्रामीणों को कंपनी का निकटतम पड़ोसी बताते हुए 'प्रोग्रेस में पार्टनर' बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने कम्पनी में प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाने की प्रतिबद्धता बताई। यूनियन अध्यक्ष बी के डिंडा ने ग्रामीणों को सीएसआर और टीएसएफ के सभी पहलुओं से अवगत कराया। मौके ...