धनबाद, जून 5 -- कतरास झरिया डिवीजन के टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा टाटा मालकेरा फुटबॉल मैदान में 10 दिवसीय समर केंप गुरुवार को सम्पन्न हो गया। कैंप में कुल 282 बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। इन्हे एथिलेटिक्स, ऑर्चरी व फुटबॉल के गुर बताए गए। 8-14 वर्ष उम्र के लिए एथिलेटिक्स में 85, ऑर्चरी में 48 व फुटबॉल में 149 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। जिन्हे 27 मई से 5 जुन तक विशेष प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर असिस्टेंट मैनेजर (स्पोर्ट्स) सायन बोस, टीएसएफ के आरके राय, रग्रामीण सेंट्रल कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य गिरीश महतो, मन्नु महतो, शिबु रजवार, कपुरिया फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रंजीत दसौंधी, फुटबॉल प्रशिक्षक प्रदीप नियोगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...