जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब जमशेदपुर के संरक्षक अभय सिंह आरोप लगाया है कि टाटा स्टील ने पूजा पंडालों के आसपास गडढ़े भरने के लिए स्लैग देने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि टाटा स्टील के अनुसार स्लैग देने पर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने तीन दिन पहले रोक लगा दी है। उसका कहना है कि स्लैग से प्रदूषण फैलता है। इस मामले में अभय सिंह का कहना है कि यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि क्या सड़क बनाने के लिए दुर्गा पूजा के बाद बोर्ड एनओसी प्रदान कर देगा या यह रोक हमेशा के लिए लगा दी गई है। उन्होंने इस मामले में उपायुक्त से सकारात्मक पहल करने की अपेक्षा की है ताकि समस्या का समाधान हो सके। अभय सिंह का कहना है कि इस बार मौसम प्रतिकूल होने की वजह से पंडालों के पास जल जमाव हो रहा है। चूंकि आपदा बोलकर नहीं आती, इसलिए सभी पूजा समित...