जमशेदपुर, जुलाई 11 -- टाटा स्टील ने कंपनी में सुरक्षा को सुनिश्चित करने और कर्मचारियों में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी एपेक्स सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम एंड ऑडिट सब कमेटी में बदलाव किया है। अब यहां दो कमेटी बनाने का फैसला लिया है। पहली कमेटी सेफ्टी ट्रेनिंग एंड कम्यूनिकेशन स्टीयरिंग कमेटी होगी, जबकि दूसरी कमेटी सेफ्टी स्टैंडर्ड रिव्यू कमेटी होगी। सेफ्टी ट्रेनिंग एंड कम्युनिकेशन कमेटी का मकसद सेफ्टी प्रोग्राम बनाने और उसे कराने, सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है। इस कमेटी के चेयरपर्सन टाटा स्टील के वीपी (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) राजीव मंगल होंगे। इस कमेटी के वैकल्पिक चेयरपर्सन टाटा स्टील जमशेदपुर के वीपी (ऑपरेशंस) चैतन्य भानू होंगे। सदस्यों में जय सिंह पांडा, कपिल मोदी, मनीष कुमार सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, पद्मपाल, पंकज कुमार सतीजा, सरोज ...