जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- टाटा स्टील ने वर्क परमिट इश्यू प्रोसेस को तत्काल प्रभाव से सरल बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टाटा स्टील जमशेदपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गठित टास्क फोर्स में टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा के अलावा दिनेश बालाकृष्णन, ज्ञान प्रकाश, कुमार सानु, सौरभ गोयल, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, उदित कुमार आचार्या, तुषार गौतम और देवी प्रसाद मिश्रा को शामिल किया गया है। ये सदस्य शॉप फ्लोर के बारे में इनपुट देंगे, ताकि प्रोसेस को सरल बनाया जा सके। प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सेंट्रल स्क्वायड टीम को मदद करने के लिए एक दूसरी टीम होगी, जिसमें अमित बिक्रम सेनगुप्ता, अमित कुमार, बसंत कुमार सिंह, देवज्योति रॉय, हितेश शाह, प्रसन्नजीत दत्ता, रजत मधुर, राकेश कुमार, विक्रम सिंह शेखावत और विनोद कुमार को शामिल किया ग...