जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- टाटा स्टील ने मंगलवार को असम में दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ भारत के निर्माण क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा। मोबाइल बोर पाइल केज मशीन का शुभारंभ और गुवाहाटी में पूर्णतः स्वचालित कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया। मोबाइल बोर पाइल केज मशीन का अनावरण असम में टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट प्लांट साइट पर किया गया। इसे टीजेके इंडिया जो रिइनफोर्समेंट ऑटोमेशन में वैश्विक अग्रणी है, के सहयोग से विकसित किया गया है। यह अग्रणी मोबाइल समाधान बड़े पैमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए साइट-आधारित रिइनफोर्समेंट निर्माण के नए युग की शुरुआत है। स्वचालित कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का भी उद्घाटन टाटा स्टील ने गुवाहाटी में अपने पहले पूर्णतः स्वचालित कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का भी उद्घाटन किया, जिसे इसके चैनल पार्टन...