जमशेदपुर, मई 23 -- अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर टाटा स्टील ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल की है। गम्हरिया स्थित 30 एकड़ के राख के वीरान टीले को हरे-भरे कैलाश टॉप में बदलकर कंपनी ने सतत विकास का उदाहरण पेश किया है। यह क्षेत्र अब एक समृद्ध जैव विविधता पार्क में तब्दील हो चुका है। करीब छह महीने में विभिन्न विभागों की टीमों के सहयोग से इस राख के टीले को जीवन मिला। वर्षा जल के बहाव को नियंत्रित करने के लिए विशेष जल निकासी और गारलैंड ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया गया। 3,000 वर्गफुट क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से 26 देशी झाड़ियों, घासों और अधस्तरीय पौधों का रोपण किया गया, जिससे एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हुआ। प्रारंभ में लगाए गए 25,000 पौधों की संख्या अब बढ़कर 32,000 हो चुकी है और इसे जल्द ही 40,000 तक पहुंचाने...