धनबाद, नवम्बर 7 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि टाटा स्टील फाउंडेशन ने धनबाद जिले में कुष्ठ रोग व दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को आईईसी वैन को रवाना किया। सबल (स्पर्श), टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जामाडोबा में संचालित एक पहल ने धनबाद जिले के विभिन्न गांवों में कुष्ठ रोग और दिव्यांगता के मामलों की प्रारंभिक पहचान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन की शुरुआत की है। वैन को उद्घाटन समारोह के दौरान रवाना किया गया। आईईसी वैन जिले के दूर दराज के गांवों में 45 दिनों तक यात्रा करेंगी। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. आलोक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीएमएच जामाडोबा उपस्थित थे। उनके साथ डॉ. कोमल सिंह, हेड कंसल्टेंट, टीएमएच जामाडोबा, और श्वेता मिश्रा, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, सहित टाटा स्टील फ...