जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने महिलाओं के लिए विशेष हाफ मैराथन आयोजित करने की घोषणा की है। 2.5 किलोमीटर लंबी यह दौड़ 15 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स ट्रैक पर शाम 6 बजे शुरू होगी। प्रतिभागियों को शाम 4:30 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है। आयोजन का उद्देश्य महिला धावकों में फिटनेस, भागीदारी और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। पंजीकरण स्थल पर ही किया जाएगा और भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क है। यह दौड़ केवल पहले 200 पंजीकृत प्रतिभागियों तक सीमित रहेगी। प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष और 35 वर्ष से अधिक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...