जमशेदपुर, जुलाई 1 -- टाटा स्टील नीदरलैंड का ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट अब आधिकारिक रूप से प्रस्तुत कर दिया गया है। कंपनी ने उत्तरी हॉलैंड प्रांत को अपना पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) सौंप दिया है, जो इस परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। टाटा स्टील की ओर से दी गई विस्तृत रिपोर्ट में इज्मुइडेन स्थित स्टील उत्पादन केंद्र को लेकर प्रस्तावित बदलावों के पर्यावरणीय और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है। नया स्टील प्लांट कोयले की जगह प्राकृतिक गैस और हरित बिजली का उपयोग करेगा। इससे हर साल 5 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि भविष्य में इस प्लांट को हाइड्रोजन, बायो-मीथेन और कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेज (सीसीएस) जैसी तकनीकों से भी जोड़ा जाएगा। इससे उत्सर्जन में और...