धनबाद, अगस्त 7 -- जोड़ापोखर टाटा स्टील झरिया डिवीजन की महिलाओं ने डिगवाडीह ऑफिसर्स क्लब में सावन उत्सव धूमधाम से मनाया। झरिया परिवार से बड़ी संख्या में महिलाओं ने समारोह में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन, विशिष्ट अतिथियों डी. बी शैलजा, नमिता पांडे और सुनीता राजोरिया उपस्थित थी। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य और संगीत महिलाओं ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम की खास आकर्षण रही मंडला और लिप्पन आर्ट प्रदर्शनी, साड़ी से गाउन ड्रेपिंग जैसे अभिनव फैशन शो और मिनिएचर गार्डन प्रतियोगिता। सस्टेनेबिलिटी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से झरिया की महिलाओं द्वारा प्लास्टिक की बोतलों के रचनात्मक उपयोग पर आधारित एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर टाटा स्टील परिवार के उन सदस्यों की ...