जमशेदपुर, अप्रैल 10 -- टाटा स्टील मेरामंडली (टीएसएम) के सभी लोकेशनों पर कार्यरत टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (टीएसटीएसएल) के कर्मचारियों के लिए कंपनी ने स्वैच्छिक पृथक्करण योजना (वीआरएस) लागू की है। यह स्कीम 1 अप्रैल से लागू की गई है। इसका लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय है। स्कीम का लाभ ई-टीएस सीरीज के ग्रेड या लेवल के वैसे कर्मचारी ले सकेंगे, जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कंपनी के साथ न्यूनतम 7 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। साथ ही ऐसे कर्मचारी, जो सरप्लस हो गए हैं और जो विभाग के स्थायी रोल पर हैं और जो योजना के संचालन के दौरान सरप्लस हो सकते हैं, वे भी लाभ उठा सकते हैं। वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को मासिक पेंशन उनकी सेवानिवृत्ति की आयु यानी 60 साल की आयु तक मिलेगी। इसके तहत 40 साल से अधिक तथा 50 वर्ष से कम उम...