जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए नोटिस जारी किया है। 1 अक्तूबर को जारी नोटिस के मुताबिक फीटर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, वेल्डर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई और टर्नर ट्रेड में आईटीआई डिग्रीधारी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वालों की जन्मतिथि 1 अक्तूबर 2000 से 1 अक्तूबर 2007 तक होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का वर्ष 2021 या इसके बाद का आईटीआई पास आउट होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष की अवधि का जॉब प्लांट ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान संभावित प्रति माह 12271 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। लिखित परीक्षा, इसके बाद दस्तावेज की जांच होने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट के बाद ही ट्रेनिंग के लिए अंतिम रूप से चयन होगा। ऑनलाइन आ...