धनबाद, फरवरी 14 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2025 पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही सत्र का आयोजन किया गया। जामाडोबा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से रैली की शुरूआत जेनरल मैनेजर संजय राजोरिया ने झंडा दिखा कर किया। रैली टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग और टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी, टाटा स्टील के कर्मचारी और मदर टेरेसा स्कूल के छात्र शामिल थे। रैली विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय में समाप्त हुआ। रॉयल हाई स्कूल में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित की गई। मौके पर आलोक सिन्हा, तनमय खनरा, अभिजीत कुमार ने छात्रों के साथ बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...