जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रोलबॉल एरिया में टाटा स्टील जमशेदपुर हॉफ मैराथन के 10वें संस्करण के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य एक्सपो की शुरुआत की। 28-29 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाला यह एक्सपो 30 नवंबर को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन का महत्वपूर्ण प्री-इवेंट है। उद्घाटन समारोह में ओलंपियन और एशियन चैंपियन अंकिता भकत तथा पद्मश्री सम्मानित तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी की उपस्थिति ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई। एक्सपो में पंजीकृत धावकों को उनके बिब और आधिकारिक मैराथन टी-शर्ट वितरित किए गए। दोनों मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया और रेस तैयारी तथा अनुशासन को लेकर अपन...