आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- गम्हरिया,संवाददाता। गम्हरिया स्थित टाटा स्टील के ट्रेनिंग सेंटर ग्राउंड में विंटर स्पोर्ट्स-2025 का रंगारंग शुभारंभ किया गया। टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा और टीएसजी प्लांट चीफ रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ा कर स्पोर्ट्स सीजन का उद्घाटन किया। बीके डिंडा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं केवल जीत, हार तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि यह कर्मचारियों के मानसिक तनाव को कम करने, टीम भावना को मजबूत करने और आपसी सहयोग को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। डिंडा ने कहा कि स्वस्थ कर्मचारी ही किसी भी स्टील उद्योग की वास्तविक पूंजी होते हैं और ऐसे आयोजनों से कार्य स्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। टीएसजी प्लांट चीफ रंजन कुमार सिंह ने खेलों को कर्मचारियों के शारीरिक स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच के लिए योग के समान आ...