जमशेदपुर, अगस्त 6 -- टाटा स्टील को इंडियन सर्कुलर इकोनॉमी फोरम ने बड़े उद्यम श्रेणी में एसीई पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। यह सम्मान बड़े पैमाने के औद्योगिक परिचालन में सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांतों और सतत प्रथाओं को एकीकृत करने में टाटा स्टील के अनुकरणीय नेतृत्व का प्रमाण है। 31 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित समारोह में टाटा स्टील की ओर से औद्योगिक उप उत्पाद प्रबंधन प्रभाग के कार्यकारी प्रभारी दीपांकर दासगुप्ता, सीओएमएस अमित रंजन, अमित कुमार महतो, प्रमुख-विपणन एवं व्यवसाय विकास और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। टाटा स्टील, लोहा एवं इस्पात उद्योग में एक सतत पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देने के अपने प्रयास में औद्योगिक उप-उत्पादों से मूल्य सृजन में अग्रणी रही है। स्टील मूल्य शृंखला में उत्पन्न उप-उत्पादों का प्रबंधन ...