जमशेदपुर, फरवरी 26 -- टाटा स्टील के 2023 बैच के ट्रेड अप्रेंटिस (टीए) कर्मियों का जत्था सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचा। दोपहर करीब 1.30 बजे लगभग 40 की संख्या में ट्रेड अप्रेंटिसकर्मी यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चोधरी से मिलने पहुंचे। लेकिन अध्यक्ष के शहर से बाहर होने की सूचना मिलना के बाद वे लोग उपायुक्त से मिलने की बात कहकर यूनियन से चले गये। इस बैच के टीए टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, जबकि टाटा स्टील प्रबंधन कंपनी के टेक्नीकल सर्विसेस में भेज रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...