जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील के वन शेयर्ड सर्विसेज में 15 सितंबर से कई बदलाव होने जा रहा है। कंपनी के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है। इसके मुताबिक मेटालिक डिवीजन के मेन्टेनेंस प्रैक्टिस को और मजबूत बनाने के लिए चीफ मेकेनिकल मेन्टेनेंस, आयरन मेकिंग जमशेदपुर चन्द्र भूषण को चीफ, शेयर्ड सर्विसेज, मेटालिक बनाया गया है। चीफ, मेकेनिकल मेन्टेनेंस, स्टील एंड मिल्स, कलिंगानगर अमित विक्रम सेनगुप्ता को चीफ मेकेनिकल मेन्टेनेंस, आयरन मेकिंग जमशेदपुर बनाया गया है। इसी तरह चीफ, सेन्ट्रल मेकेनिकल मेन्टेनेंस कलिंगानगर एमएन शुक्ला को चीफ, मेकेनिकल मेन्टेनेंस, स्टील एंड मिल्स, कलिंगानगर बनाया गया है। चीफ, सेंट्रल इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेंस कलिंगानगर सुदिप्ता घोष का तबादला चीफ, वन शेयर्ड सर्विस...