जमशेदपुर, जून 9 -- टाटा स्टील जुलाई 2025 से ब्रिटेन में अपनी कम कार्बन ईएएफ आधारित इस्पात निर्माण परियोजना का निर्माण शुरू कर देगी और 2027 तक परिचालन शुरू कर देगी। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी एक अंग्रेजी दैनिक को दी। टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन और ईडी और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कंपनी की वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी को पोर्ट टैलबोट में अपनी 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजना के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है। प्रबंधन ने कहा कि हम अब वित्त वर्ष 2027-28 तक डिकार्बोनाइज्ड और अत्याधुनिक ईएएफ-आधारित स्टील मेकिंग में बदलाव कर रहे हैं, जिसे यूके सरकार के 500 मिलियन पाउंड के वित्त पोषण से समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पोर्ट टैलबोट में ईएएफ (इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस) परियोजना के लिए योजना अनुमोदन प्रा...