जमशेदपुर, जून 10 -- जमशेदपुर।कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली निवासी और टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी राजेश कुमार सिंह (56) ने सोमवार को अपने घर की बालकनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...