जमशेदपुर, अगस्त 7 -- टाटा स्टील के न्यू बार मिल में वेंडर विवेक कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिकों ने बुधवार को फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में गड़बड़ी, बकाया ओवरटाइम के भुगतान एवं शोषण के विरोध में सीतारामडेरा स्थित श्रम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उनका हक नहीं मिला, तो भविष्य में विवक कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध उग्र आंदोलन होगा। कम भुगतान से प्रभावित श्रमिकों की संख्या 43 बताई जाती है। प्रदर्शन का नेतृत्व जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने श्रमिकों की आवाज को बुलंद करते हुए संबंधित प्रबंधन, श्रम विभाग एवं टाटा स्टील प्रशासन से तत्काल न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शनकारी मजदूरों क...