जमशेदपुर, जुलाई 9 -- टाटा स्टील ने अपने दो अधिकारियों को आईएल-4 से प्रमोट कर आईएल-3 ग्रेड में पदोन्नत किया है। आदित्य कुमार स्वाइन को आईएल-3 में प्रमोट कर हेड, मेंटेनेंस (सीआरसी वेस्ट) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं केएस जगुमंत्री को भी आईएल-4 से आईएल-3 में प्रोन्नत किया गया है और उन्हें हेड, क्वालिटी एश्योरेंस (वायर्स) बनाया गया है। इसके अलावा, आईएल-3 अधिकारी शिखर कौशिक को तीन वर्ष के लिए डेपुटेशन पर नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...