जमशेदपुर, फरवरी 27 -- टाटा स्टील के 2023 बैच के ट्रेड अप्रेंटिसकर्मियों ने टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन ( टीडब्ल्यूयू)का घेराव किया। सुबह करीब 12 बजे यूनियन कार्यालय पहुंचे ट्रेड अप्रेंटिस कर्मियों के पांच प्रतिनिधियों को करीब दो घंटे के बाद यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू ने वार्ता के लिए बुलाया। ट्रेड अप्रेंटिस कर्मियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यूनियन अध्यक्ष के चैंबर में वार्ता के लिए पहुंचे। ट्रेड अप्रेंटिसकर्मियों ने अध्यक्ष के पास अपनी मांगों को रखा। टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में भेजे जाने का विरोध कर रहे ट्रेड अप्रेंटिस के युवाओं का कहना था ट्रेनिंग के बाद उन्हें टाटा स्टील या इसकी सब्सिडियरी कंपनी में पदस्थापित किये जाने की बात कही गयी थी। लेकिन अब उन्हें...