जमशेदपुर, अगस्त 25 -- मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयतों की एक बैठक रविवार को मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में हुई। इस दौरान 4 अगस्त को मिर्जाडीह में रैयत के निर्माणाधीन मकान को बिना नोटिस तोड़े जाने की घटना का विरोध किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कार्रवाई एवं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ 23 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन और विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। इसमें टाटा स्टील कंपनी से विस्थापित लोग तथा विस्थापित आंदोलनों से जुड़े नेता शामिल होंगे। दावा है कि मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयत समुदाय से जुड़ी प्रत्येक पंचायत और गांवों से हजारों आदिवासी-मूलवासी लोग भाग लेंगे। बैठक में झारखंड आंदोलनकारी नेता हरमोहन महतो ने कहा कि विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। यदि न्याय नहीं मिला, तो आंद...