नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Tata Steel: नीदरलैंड के वेल्सन-नूरड के निवासियों ने टाटा स्टील पर स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए 1.4 अरब यूरो (लगभग 148 अरब रुपये) के हर्जाने की मांग के लिए मुकदमा दायर किया है। टाटा स्टील ने गुरुवार देर रात शेयर बाजारों को बताया कि नेल्सन-नूर्ड के निवासियों के संगठन स्टिचिंग फ्रिस विंड.एनयू (एसएफडब्ल्यू) ने हारलेम स्थित उत्तरी हॉलैंड की जिला अदालत में यह मुकदमा दायर किया है। मामले में टाटा स्टील नीदरलैंड बी.वी. और टाटा स्टील इज्मुदेन को समन जारी किए गए हैं। टाटा स्टील के शेयरों में आज शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का शेयर बीएसई में 0.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 169.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप से मिला इस कंपनी को Rs.3400 करोड़ का काम, शेयर...