जमशेदपुर, मई 31 -- टाटा स्टील के कर्मचारियों के एलटीसी (लीव ट्रेवल कन्सेशन) के मुद्दे पर शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हस्ताक्षरित हो गया। समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगा। इस बार एलटीसी सभी कर्मचारियों के लिए एक समान कर दिया गया। एलटीसी में न्यूनतम 8200 रुपये तथा अधिकतम 10200 रुपये की वृद्धि की गई है। अब सभी कर्मचारियों को 46800 रुपये एलटीसी मिलेगा। पहले दो स्लैब था। इनमें ओल्ड सीरीज में 30750 रुपये या इससे कम, एनएस ग्रेड में 18406 रुपये या इससे कम बेसिक वाले कर्मचारियों को 36600 रुपये और इन बेसिक से अधिक वाले कर्मचारियों को 38600 रुपये प्रति दो वर्ष के एक खंड में मिलता था। इस बार वर्ष 2017 में हुए समझौते की तुलना में न्यूनतम 8200 रुपये तथा अधिकतम 10200 रुपये की वृद्धि हुई है। जबकि पिछली बार न्यूनतम 95...