जमशेदपुर, मई 10 -- टाटा स्टील के एलडी-2 विभाग में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन एलडी-2 के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इसका उद्घाटन टीएमएच के डेंटल विभाग के प्रमुख डॉ. रमाशंकर और जेडीसी चेयरमैन आरके झा ने किया। इस अवसर पर कुल 117 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। विभागीय प्रमुख वीरेंद्र बारी ने डॉक्टरों एवं उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत करते हुए एलडी-2 की रक्तदान परंपरा को सराहा और भरोसा जताया कि भविष्य में भी यहां के कर्मचारी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. रमाशंकर ने रक्तदान की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के कॉलेज छात्रों को भी इसके लिए जागरूक किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जेडीसी चेयरमैन आरके झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य गुरुशरण सिंह ने दिया। इस अवसर पर समिति के सदस्य अब्...