जमशेदपुर, मई 24 -- टाटा स्टील ने अपने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) विभाग में 1 जून से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस संबंध में कंपनी की चीफ पीपुल्स ऑफिसर अत्रेयी सान्याल ने सर्कुलर जारी कर सभी संबंधितों को सूचित किया है। सर्कुलर के अनुसार, टाटा स्टील के हेड, एचआरएम, आईआर एंड रिवार्ड्स उत्कर्ष भारद्वाज का स्थानांतरण ओडिशा कर दिया गया है। वे अब जाजपुर से कार्य करेंगे और चीफ, आईआर एंड रिवार्ड्स को रिपोर्ट करेंगे। हेड, एचआरबीपी (कॉमर्शियल) शिल्पी शिवांगी को अब टाटा स्टील में हेड, एचआरएम, आईआर एंड रिवार्ड्स (एनओपीआर) की नई जिम्मेदारी दी गई है। वे जमशेदपुर से काम करेंगी और साथ ही कंपनी के वायर डिविजन का कार्य भी पूर्ववत संभालेंगी। इसी तरह, हेड, एचआरबीपी, साहिबाबाद कानु अग्रवाल को लुधियाना स्थानांतरित किया गया है, जहां वे अब हेड, एचआरबीपी,...