जमशेदपुर, जून 11 -- टाटा स्टील के (आरएमएम) लॉजिस्टिक ने ऑपरेशन मई में मासिक स्तर पर रेलवे पैनल चार्जेज को कम करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने सर्वाधिक आरपीसी कम करने का रिकॉर्ड दर्ज किया। आरएमएम ने मई 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 लाख का लक्ष्य हासिल किया। जबकि पिछला बेस्ट आरपीसी मई 2024 में 75 लाख रुपये था। इतना ही नहीं, रेल से सिंटर पहुंचाने के मामले में भी आरएमएम ने रिकॉर्ड दर्ज किया। सर्वप्रथम दो रैक रेल सिन्टर को टाटा स्टील गम्हरिया भेजा, ताकि पूरे गम्हरिया प्लांट को प्रोडक्शन लॉस से बचाया जा सके। पिछले महीने ब्लड बैंक के विशेष आग्रह पर अत्यंत गर्मी में लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन जमशेदपुर ने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन का 295 यूनिट रक्त एकत्रित की और ब्लड बैंक को दी। लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन ने भविष्य की चुनौतियां से निप...