जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- टाटा स्टील के आईएल-3 और उसके ऊपर के अधिकारियों की टाटा इंप्लाइज होली डे पैकेज (टीईएचपी) में की गई कटौती को वापस बहाल कर दी गई है। इस संबंध में सोमवार को कंपनी की वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल ने सर्कुलर जारी किया है। जारी सर्कुलर के अनुसार, पिछले दिनों फायनेंशियल इयर 2025-26 और 26-27 के लिए अधिकारियों के टीईएचपी में की गई कटौती को कुछ संशोधन के साथ वापस बहाल कर दिया गया है। अधिकारी अब 25 नाइट अपने खाते में रख सकते हैं। हालांकि, एक फायनेंशियल इयर से दूसरे फायनेंशियल में केवल 10 नाइट ही ट्रांसफर किया जा सकता है। अधिकारी रिटायरमेंट के पहले रिटायरमेंट के बाद की भी बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की भी सुविधा बहाल कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...