जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- टाटा वर्कर्स यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. शाहनवाज आलम ने देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर के निदेशक डॉ. हिमांशु राय से मुलाकात की। डॉ. राय पहले टाटा स्टील के कई विभागों से जुड़े रहे हैं। वे टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस में रहे और शहर में क्विज मास्टर के रूप में मशहूर रहे। डॉ. आलम ने इस मुलाकात में अपनी लिखित पुस्तक डॉ. राय को सौंपी। दोनों ने औद्योगिक संबंधों की नई गतिशीलता पर चर्चा की। डॉ. हिमांशु राय ने अनुरोध किया कि आईआईएम इंदौर, टाटा वर्कर्स यूनियन की सामूहिक सौदेबाजी के केस स्टडी के लिए सहयोग करे, ताकि इस पर विद्यार्थी रिसर्च कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...