जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- टाटा स्टील लिमिटेड की सीआरई रांची कार्यालय टीम, सहजेधर ने ओडिशा के राउरकेला में आयोजित चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (सीसीक्यूसी) में स्वर्ण पुरस्कार जीतकर कंपनी का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर टाटा स्टील का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन (एनसीक्यूसी) में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। पुरस्कार विजेता टीम में फैसिलिटेटर अमृतांशु और सदस्य सूरज कुमार शर्मा, बीरेंद्र कुमार सिंह और नरेंद्र कुजूर शामिल थे। गौरतलब है कि सहजेधर, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सेवा प्रभाग की एकमात्र टीम है, जिसने इस वर्ष सीसीक्यूसी और एनसीक्यूसी दोनों के लिए अर्हता प्राप्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...