जमशेदपुर, जुलाई 8 -- टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन, जोडा ईस्ट आयरन माइन और खोंडबोंड आयरन व मैंगनीज माइन को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सोमवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। झारखंड स्थित नोवामुंडी आयरन माइन को 7-स्टार रेटिंग प्रदान की गई, जिससे यह देश की उन तीन खदानों में शामिल हो गई, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह खदान लगातार आठ वर्षों तक 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है। वहीं जोडा ईस्ट को लगातार चौथी बार 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। टाटा स्टील की खोंडबोंड आयरन और मैंगनीज माइन को इस वर्ष पहली बार 5-स्टार रेटिंग दी गई है। खान मंत्रालय की स्टार रेटिंग प्रणाली में परिचालन दक्षता, पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा मानक...