जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जमशेदपुर में रविवार शाम 5.30 बजे टाटा स्टील की कथित गलत नीतियों के विरोध में मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जुलूस जेम्को चौक स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा से शुरू होकर डीवीसी चौक तक जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क जाम, बढ़ती दुर्घटनाएं, अनियंत्रित प्रदूषण सहित अन्य जनसमस्याओं के खिलाफ आवाज उठाना है। आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने विरोध को दर्ज कराएं। आयोजकों के अनुसार जनभागीदारी से ही जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर प्रभावी दबाव बनाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...