जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- टाटा स्टील की जोड़ा वेस्ट आयरन और मैंगनीज माइंस और गंजाम जिला स्थित गोपालपुर फेरो एलॉयज प्लांट ने 19वें सेफ्टी सिम्पोजियम एंड एक्सपोविजन में प्रतिष्ठित सीआईआई एसएचई उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। दो दिवसीय कार्यक्रम भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ईस्टर्न रीजन द्वारा कोलकाता में आयोजित किया गया। इसमें उद्योग के प्रमुख लीडर एसएचई मानकों को बढ़ावा देने और सुरक्षित व स्थायी कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए एकत्रित हुए। टाटा स्टील के फेरो एलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के अंतर्गत संचालित जोड़ा वेस्ट आयरन और मैंगनीज माइन को खनन श्रेणी में राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राजेश कुमार रंजन, हेड ऑफ मैंगनीज ग्रुप ऑफ माइंस, और पुल्लुरी शशांक, एरिया मैनेजर (सेफ्टी), एफएएमडी ने प्राप्त किए। ...