धनबाद, जुलाई 25 -- जोड़ापोखर । टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण विकास और सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों के तहत 96 तालाबों का निर्माण या नवीनीकरण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 से अब तक जामाडोबा और सिजुआ क्षेत्रों में यह कार्य किया गया है। इन जल स्रोतों का उपयोग रणनीतिक रूप से मछली पालन, सब्जी उत्पादन और एकीकृत कृषि मॉडल के माध्यम से स्थानीय आजीविका को मजबूत करने के लिए किया गया है। इसके तहत किसानों को बीज, सिंचाई पंप, सोलर फेंसिंग, जैविक खाद, फिंगरलिंग्स और बतख-मुर्गी जैसे छोटे पशुधन उपलब्ध कराए गए। ताकि आत्मनिर्भर हो सके। धनबाद के कोल बेल्ट क्षेत्र जामाडोबा गांव के उमेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, राज कुमार राजवार, नीरज कुमार, नरेश कुमार, कृति महाला, विशाल कुमार, देवा बिषकर्मा और अंकुश कुमार जैसे किसान ने मिलकर मत्स्...