जमशेदपुर, मई 7 -- टाटा स्टील की कलिंगानगर इकाई की मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री पीके स्वाई की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कंपनी की आवासीय कॉलोनी में लोगों ने प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और निर्णय होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। यूनियन अध्यक्ष रवि जामुदा के नेतृत्व में प्रबंधन के साथ दिनभर चली वार्ता के बाद मृतक के पुत्र को नौकरी देने पर सहमति बनी, तब जाकर मामला शांत हुआ। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष रवि जामुदा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक व्यक्त किया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। किसी मुद्दे को लेकर पीके स्वाई की प्रबंधन के साथ बहस हुई थी। इसके बाद वे कॉलोनी लौटे और अपने साथियों से कहा कि वे ट्रांसफार्म...