जमशेदपुर, मई 23 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) के दूसरे चरण के विस्तारित संयंत्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही संयंत्र की कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से बढ़कर 8 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) हो गई है। यह विस्तार 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है। यह संयंत्र अब ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, जहाज निर्माण और रक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के लिए उन्नत उच्च शक्ति वाला स्टील तैयार करेगा। उद्घाटन समारोह कलिंगानगर के जाजपुर स्थित संयंत्र परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समुदाय के सदस्य, टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन एवं टाटा स्टील का शीर्ष प्रबंधन उपस्थित था। समारोह में ओडिशा सरकार के सहकारिता, हथकरघा, कपड़ा व ...