जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर।मानगो रोड नंबर 14 स्थित टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शाह फैसल के आवास से 17 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। दोनों युवक उसी मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो अक्सर आसपास मंडराते देखे जाते थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों युवकों को शंकास्पद मानते हुए हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद चोरी की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...