जमशेदपुर, जून 17 -- जमशेदपुर।कदमा थाना अंतर्गत प्रोफेशनल फ्लैट निवासी टाटा स्टील कर्मी प्रशांत डिंडा की पत्नी से ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी जयंत कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जयंत पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बगुईहातु थाना क्षेत्र का रहने वाला है। डीएसपी मुख्यालय 2 मनोज ठाकुर ने बताया कि 7 जून को प्रशांत डिंडा के घर जाकर आरोपी ने खुद को प्रशांत का दोस्त बताते हुए कहा था कि प्रशांत को विजलेंस की टीम ने पकड़ लिया है। घर में जितने जेवर है उसे छुपा दे। जयंत ने जेवर लिए और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में इसी तरह घटना को अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी ह...