जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- विस्तृत चर्चाओं के बाद, नीदरलैंड सरकार और नॉर्थ-हॉलैंड प्रांत, टाटा स्टील तथा टाटा स्टील नीदरलैंड टीएसएन में एकीकृत परियोजना के लिए प्रस्तावित रूपरेखा पर सहमति बनाई है और एक गैर-बाध्यकारी संयुक्त आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रक्रिया की ओर रूपांतरण के पहले चरण और आईमुदीन साइट के आसपास स्वस्थ जीवन-पर्यावरण में सुधार से संबंधित है।संयुक्त आशय पत्र में सभी पक्षों के उद्देश्यों और लक्ष्यों को स्पष्ट किया गया है। लेकिन यह न तो परियोजनाओं या सब्सिडी के क्रियान्वयन पर बाध्यकारी है और न ही इसमें किए गए अन्य वादों पर। इसका एकमात्र अपवाद है - सभी पक्षों की यह प्रतिबद्धता कि वे एक विशेष रूप से तैयार किए गए समझौते तक पहुंचने के लिए सद्भावनापूर्ण वार्ताओं को आगे बढ...