जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- एक मई से सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों की जांच गालूडीह के समीप आमचुरिया में होने की खबर की आलोचना शुरू हो गई है। ऐसे में टाटा स्टील, सेंट्रल ट्रांसपोर्ट और साइजर जैसी कंपनियों ने राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र भेजा है, जिसमें पुरानी व्यवस्था के तहत उनके प्लांट या साइट पर ही वाहनों की जांच कराने की मांग की है। टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि प्लांट में कई तरह के भारी वाहन व मशीनें चलती हैं, जिन्हें उठाकर इतनी दूर ले जाना संभव नहीं है। ऐसा करने से कंपनी का उत्पादन प्रभावित होगा। पूर्व में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) उनके साइट पर आकर ही कॉमर्शियल वाहनों की जांच कर सर्टिफिकेट देते थे। वहीं, सेंट्रल ट्रांसपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि उसकी 90 बसें हैं, जो ए, बी, सी व जनरल शिफ्ट में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को ड्यूटी प...