जमशेदपुर, जुलाई 8 -- टाटा स्टील ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की इनक्विक ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत भारत में इनक्विक की पुरस्कार विजेता मॉड्यूलर ब्रिज निर्माण तकनीक को लागू किया जाएगा। यह सहयोग टाटा स्टील की औद्योगिक क्षमता और इनक्विक की उन्नत तकनीक को जोड़ते हुए देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई दिशा देगा। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य स्मार्ट और सस्टेनेबल निर्माण समाधान देना है, ताकि आधुनिक भारत की अवसंरचना आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इनक्विक के साथ यह सहयोग तकनीक-आधारित दृष्टिकोण को और सशक्त बनाएगा। इनक्विक ग्रुप के सीईओ लोगन मुलाने ने कहा कि टाटा स्टील जैसी वैश्विक स्तर की कंपनी के साथ साझेदारी उनके लिए गर्व की बात है। इससे भारत में उनकी उन्नत ब्रिज तकनीक क...