जमशेदपुर, जून 27 -- टाटा स्टील के आरएंडडी साइंटिफिक सर्विसेज जेडीसी की ओर से गुरुवार को करनडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय बाहर दारी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों के बीच गिफ्ट और खाने-पीने के सामान का वितरण किया गया। इसके अलावा स्कूल परिसर में फलदार पौधे रोपे गए। जेडीसी के सेक्रेटरी और पर्सनल ऑफिसर रमिया रिमझिम, रिचा पाठक ने आयोजन की व्यवस्था की। आरएंडडी के प्रमुख सिद्धार्थ मिश्रा और डॉ. प्रतीक स्वरूप दास ने बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया। पौधरोपण विनोद कुमार पांडे, शैलेंद्र राय और सुनील सिंह द्वारा किया गया। जेडीसी और टाटा स्टील के इस प्रयास को सभी ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...