जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- टाटा स्टील इंडिया के वित्त वर्ष 2025 में कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर लगभग 21.8 मिलियन टन हो गया। यह बढ़ोतरी टाटा स्टील कलिंगानगर में भारत के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस के चालू होने और नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में उच्च इस्पात उत्पादन के कारण हुआ। वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में कच्चे इस्पात का उत्पादन 5.51 मिलियन टन था और जमशेदपुर में जी ब्लास्ट फर्नेस में चल रही रीलाइनिंग के कारण तिमाही आधार पर कम हुआ। टाटा स्टील इंडिया की डिलीवरी उत्पादन के अनुरूप बढ़ी और वित्त वर्ष 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गई। भारत में इस्पात की मांग में वृद्धि का लाभ उठाते हुए घरेलू डिलीवरी सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़कर 19.7 मिलियन टन हो गई। तिमाही के दौरान भारत की डिलीवरी 6 फीसदी तिमाही दर तिमाह...