जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा आयोजित पहली इंटर कॉरपोरेट स्पोर्ट्स (क्रिकेट) टूर्नामेंट 2025 का समापन शनिवार को टीएसजी क्रिकेट ग्राउंड, गम्हरिया में हुआ। आठ टीमों की भागीदारी वाले इस आयोजन में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने खिताब जीता, जबकि एचडीएफसी बैंक जमशेदपुर उपविजेता रहा। तीसरा स्थान टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन को मिला।टाटा स्टील के इस पहले बड़े आयोजन ने विभिन्न कॉरपोरेट संस्थानों को एक मंच पर जोड़ते हुए सौहार्द और सहभागिता का संदेश दिया। टूर्नामेंट की विशेष पहल रही-प्रत्येक टीम में कम से कम दो महिला खिलाड़ियों की अनिवार्य शामिली-जिसका उद्देश्य खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना था।सिंहभूम चैम्बर के भूपेंद्र यादव 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार भी चैम्बर ट...