जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- टाटा स्टील की प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त टाउन एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुधवार को हुई। जुस्को के बोर्ड रूम में मीटिंग दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक चली। इसमें शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने, टीएमएच साइकिल पार्किंग को और बड़ा करने, बिष्टूपुर में क्वार्टर के सामने पार्किंग से होने वाली परेशानी दूर करने पर चर्चा हुई। इस दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कैसे की जाए, इसपर विचार किया गया। बर्मामाइंस गेट पर अंधेरा दूर करने की बात कही गई। वैसे क्वार्टर, जो बरसात में काफी खराब स्थिति में आ गए हैं, उनकी बरसात के बाद पेंटिंग कराई जाएगी। बैठक में बताया गया कि शहर की कई सड़कों की मरम्मत हो गई है। बहुत सारे क्वार्टर के पीछे वाली गलियों में लाइटिंग का काम हुआ है। उसे और भी साफ-सुथरा और समतल किया जाएगा। बताया गया कि गेल का गैस...